कटनी।कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले के माधव नगर क्षेत्र से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से करीब 13 हजार रुपए भी मिले हैं. पुलिस को मुखबिर के जरिए इलाके में जुआ फड़ संचालन की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.
7 जुआरी पकड़ाए, 13 हजार रुपए भी मिले
दरअसल यह पूरा मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी का है. मामले पर माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने जानकारी दी कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि किसी आशीष नाम के व्यक्ति के घर जुआ खेला जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और जाकर दबिश दी. इस दौरान मौके से सात आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा गया. आरोपियों के पास से कुल 13 हजार 1सौ रुपए बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपियों को थाना लाने के बाद पुलिस ने मुचलके पर सभी को जमानत दे दी है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा कंजरों के डेरे पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त, एक आरोपी पकड़ाया
आपको बता दें, जिन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया था उनका नाम घनश्याम लालवानी, संजय कुमार केशवानी, गोल्डी लालवानी, प्रहलाद इसरानी, सतीश वाधवानी, आशीष मखीजा और सुरेश बहरानी है.