कटनी। कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो आरोपी की तलाश की जा रही है.
कटनी सामूहिक दुष्कर्म मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी - कटनी रीठी थाना पुलिस
कटनी जिले की रीठी थाना पुलिस ने युवती के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 30 सितंबर की रात को आरोपियों द्वारा युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
पुलिस ने बताया कि, 30 सितंबर की रात को युवती गांव में ही किसी नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. उसी दौरान गांव के दयाराम चौधरी, बलुआ चौधरी, गंगू चौधरी व संतोष पटेल ने मिलकर युवती का अपहरण कर लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे अपने साथ पन्ना ले गए. जहां 20 दिन तक उसे बंधक बनाकर दुराचार किया गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके दो घंटे बाद 2 अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया.
मामले के मुख्य आरोपी जो दमोह स्टेशन से पकड़ा गया, ट्रेन की टिकट करा चुका था और दिल्ली भागने की फिराक में था. जबकि 2 आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग- अलग टीम काम में लगी हुई है.