मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - Informant

कटनी में पुलिस ने गांधी द्वार मार्केट में स्थित दुकानों में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है.

Police arrested 4 thieves
4 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:02 PM IST

कटनी। कंप्यूटर की कई दुकानों में एक साथ की गई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. 13 फरवरी को शहर के गांधी मार्केट में स्थित कई दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, कंप्यूटर, माउस सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली.

4 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि, शहर में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम बनाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गांधी द्वार मार्केट के पास कुछ संग्दिध लोग धूम रहे हैं. जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों गिरफ्तार किया. जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने गांधी द्वार मार्केट की दुकानों में चोरी करने की बात कबूल की. जिस पर पुलिस ने आरोपियों के पास लैपटॉप कंप्यूटर माउस सहित अन्य सामान बरामद किया है .

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details