प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1350 बोरी धान सहित दो ट्रक जब्त - समर्थन मूल्य में खपाने की आशंका
कटनी पुलिस प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है. कुठला थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के समीप गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की गई. यह धान सिर्फ गुणवत्ता वहीं बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका भी थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.
![प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1350 बोरी धान सहित दो ट्रक जब्त police administration seized 1350 bags of paddy and two trucks in katni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9725849-1101-9725849-1606821107638.jpg)
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
कटनी। कटनी पुलिस प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है. कुठला थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के समीप गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की गई. यह धान सिर्फ गुणवत्ता वहीं बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका भी थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.