मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Dec 1, 2020, 4:43 PM IST

ETV Bharat / state

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1350 बोरी धान सहित दो ट्रक जब्त

कटनी पुलिस प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है. कुठला थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के समीप गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की गई. यह धान सिर्फ गुणवत्ता वहीं बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका भी थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.

police administration seized 1350 bags of paddy and two trucks in katni
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

कटनी। कटनी पुलिस प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है. कुठला थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के समीप गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की गई. यह धान सिर्फ गुणवत्ता वहीं बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका भी थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार मुनव्वर खान, मंडी सचिव यूस माली, जिला प्रबंधक वेयरहाउस जीके हवलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया सहित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में दो ट्रक ध्यान से लोग जब तक कर बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया गया है. एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 70 एचडी 1804, जिसमें 650 बोरी धान कौवा करछना इलाहाबाद से आई थी और दूसरे ट्रक में 700 बोरी धान जिसे जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इस पूरे मामले पर सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया ने बताया कि धान गुणवत्ता विहीन है, जिसे जांच कराई जा रही है, इसे समर्थन मूल्य में खपाने की आशंका लग रही है, जिसको लेकर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि लगातार दूसरे प्रदेशों से भारी मात्रा में धान की गाड़ियां कटनी आ रही हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन शक्ति से निगरानी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details