मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी 24 घंटे के अंदर चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय में किए गए पेश - elderly man killed assault Katni

कटनी जिले के एनकेजे थाना अंतगर्त खिरहनी खुर्द गांव में कुछ दिन पहले मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

Two accused of murder arrested
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 12:23 PM IST

कटनी। जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत खिरहनी खुर्द गांव में 4 अगस्त को एक बुजुर्ग को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दूसरे ही दिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

एनकेजे थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने बताया कि 4 अगस्त को खिरहनी खुर्द निवासी सुखलाल सिंह का झगड़ा विवाद हो गया था, जिसमें गंभीर रुप से घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था. वहीं एसपी ललित शाक्यवार निर्देश और एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया.

टीम ने घटना के संदेही राजा बाबू कोल और राहुल कोल की तलाश शुरू की. जिनके जंगल की ओर भागे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और थाने लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की.

जिसमें आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक उनकी मां के ऊपर बुरी नियत रखता था और इसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें दोनों भाइयों ने मृतक सुखलाल सिंह को पत्थर से पटककर और बेल्ट से मारकर घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना में इस्तेमाल सामग्री सहित खून लगे कपड़े आदि उन्होंने घटना के आस-पास ही फेंक दिए थे. जिन्हें आरोपियों की बताई जगह से जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

Last Updated : Aug 8, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details