भारी बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं लोग - कटनी बारिश
कटनी जिले में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कटाए घाट में जलस्तर काफी बढ़ गया है. प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह जलस्तर किसी ना किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देता हुआ नजर आ रहा है.
कटाए घाट का बढ़ा जलस्तर
कटनी। जिले में भारी बारिश के बाद कटाए घाट का जलस्तर बढ़ गया है. लोग अभी भी जान जोखिम में डालकर घाट को पार कर रहे हैं. उफनती नदी में बच्चे तैरने भी जा रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि इसकी निगरानी की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन यहां पर कोई भी व्यक्ति निगरानी करने के लिए नहीं है. जिसकी वजह से आए दिन लोग अपनी जान पर खेलकर नदी पार कर रहे हैं.