कटनी। प्रदेशभर में नौतपे के कारण भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं झुलसा देने वाले गर्मी में कई जिलों में जलसंकट की समस्या बनी हुई है. भीषण गर्मी के चलते पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. वहीं जिले के बहोरीबंद क्षेत्र में भी लोग पीने के पानी की कमी से जुझ रहे हैं. प्यास बुझाने के लिए लोग कोसों दूर जाकर पानी ला रहे हैं.
भीषण गर्मी में बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग, प्यास बुझाने के लिए करते हैं कई किलोमीटर दूर का सफर - पानी के लिए करते है कई किलो मीटर का सफर
भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्यास बुझाने के लिए लोग कोसों दूर जाकर पानी ला रहे हैं.
जिले के बोहरीबन्द विधानसभा क्षेत्र के मवई देवरी गांव में पिछले कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकार ने आज तक आश्वासन के आलावा कुछ भी नहीं किया. पूरा गांव एक ही हैंडपंप पर निर्भर है. जिसके कारण लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. ये लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जितने नल लगे हैं, वे सभी सूख गए हैं. इस कारण से निजी बोरिंग के सहारे लोग जिंदगी गुजार रहे हैं. इलाके में पानी की किल्लत कोई नई बात नहीं है. हर चुनाव-हर मौके पर जनप्रतिनीधि लोगों की प्यास बुझाने के वादे-दावे करते हैं, लेकिन आज तक पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.
TAGGED:
katni,mp news