कटनी। पेशी पर जाने के दौरान पटवारी राघवेंद्र सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद पटवारी संघ ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है. पटवारी संघ के अध्यक्ष दादू राम पटेल ने बताया कि पटवारियों पर इस प्रकार के हमले कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी पटवारी राघवेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला हो चुका है. अध्यक्ष ने पटवारियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए पटवारी संघ सुरक्षा की मांग करता है.
पेशी पर जा रहे पटवारी को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, संघ ने मांगी सुरक्षा - Patwaris demand safety
कटनी में पटवारी राघवेंद्र सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद पटवारी संघ ने बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग तेज कर दी है, पटवारी संघ के अध्यक्ष दादू राम पटेल ने बताया कि पटवारियों पर इस प्रकार के हमले कोई नई बात नहीं है.
पटवारी पर हमले के बाद पटवारी संघ ने सुरक्षा की मांग की
एक ओर जहां सरकार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने की बात कर रही है तो वहीं कटनी में 3 नकाबपोश बदमाशों ने पेशी पर जा रहे पटवारी को गोली मार दी. मामला कटनी के डिठवारा मोड़ की बताई जा रही है. गनीमत रही कि इस फायरिंग में पटवारी बाल-बाल बच गया. इस दौरान फायरिंग कर बाइक सवार मौके से फरार हो गए.