मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों का फूटा गुस्सा, देर रात तक जारी रहा हंगामा - Katni News

कटनी रेलवे स्टेशन पर शक्तपीठ बैढ़न जा रहे यात्रियों ने ट्रेन रद्द होने के चलते हंगामा कर दिया. कटनी-सिंगरौली रेल लाइन पर काम होने की वजह से ट्रेन को रद्द किया गया था. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी ने लोगों को समझाया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर देर रात ट्रेन को रवाना किया गया.

Passengers created ruckus due to cancellation of train
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों का हंगामा

By

Published : Feb 8, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:29 PM IST

कटनी। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर शुक्रवार रात लगभग 150 से अधिक यात्रियों ने हंगामा कर दिया. चोपन ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेलवे अधिकारियों से बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं होने से यात्री परेशान थे. यात्रियों ने कहा कि उन्हें ट्रेन रद्द होने की सूचना बहुत देर से मिली, जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. रेल मुख्यालय के निर्देश पर ट्रेनों को रद्द किया गया है. कटनी- सिंगरौली रेल खंड पर कार्य होने के चलते ट्रेनों को बंद किया गया है.

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों का हंगामा

यात्री बैढ़न में शक्तिपीठ के किसी प्रोग्राम में जा रहे थे. दूसरा विकल्प नहीं होने के चलते यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. आधे घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों की आवाजाही बंद कर दिया. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन यात्री चोपन ट्रेन चलाने की मांग पर अड़े रहे.

इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है. यात्रियों ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा सफर करते हैं. इस लाइन पर सड़क मार्ग नहीं होने के चलते मजदूरों को दूसरे रास्ते से जाने पर 4 गुना अधिक किराया देना पड़ता है. मामले को लेकर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. बहरहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर देर रात ट्रेन को रवाना किया गया.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details