कटनी। मौसम के बदलाव का असर अब आम लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है. मौसम के बदलाव के चलते बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिससे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. पिछले 15 दिनों से जिला अस्पताल की ओपीडी में 12,451 मरीज इलाज कराने पहुंच चुके हैं.
भारी बारिश के बाद बढ़ा मौसमी बीमारियों का प्रकोप, अस्पताल में लगी मरीजों का कतार - मौसमी बीमारियों का प्रकोप
मौसम के बदलाव के साथ बीमारियों का प्रकोप लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है. जिला अस्पताल में प्रति दिन एक हजार से बारह सौ मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं.
बदलते मौसम का असर साफ तौर पर लोगों की सेहत में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. बता दें कि 200 बिस्तर के अस्पताल में 280 मरीज भर्ती है. हालांकि डॉक्टर मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचाव की सलाह दे रहे हैं.
मौसमी बीमारियों के संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर एसके शर्मा ने बताया, कि ऐसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार प्राथमिकता से किया जा रहा है. साथ ही सलाह भी दी जा रहा है, कि मौसमी बीमारियों से कैसे बचा जा सकें.