मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी : आज होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन, लंबित प्रकरणों का होगा निराकरण - कटनी

जिले में लंबित प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुल 2 हजार 18 प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा.

katni

By

Published : Mar 9, 2019, 9:27 AM IST

कटनी। जिले में लंबित प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 19 खंडपीठ के जरिए कुल 2 हजार 18 प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा प्रीलिटिगेशन के 4 हजार 675 प्रकरणों को भी लोक अदालत में रखा गया है.

बता दें कि जिले में कई मामलों में कुल 7 हजार 382 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं जिनमें से 2 हजार 18 प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा विद्युत विभाग BSNL कथा चेक संबंधित प्री लिटिगेशन के कुल 4 हजार 675 प्रकरण भी लोक अदालत में रखे जाएंगे.

katni


गौरतलब है कि पिछले कई सालों से लोक अदालत के माध्यम से बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों के समझौते के आधार पर हो रहा है. लोक अदालत की जानकारी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुशील गुप्ता द्वारा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details