कटनी। जिले में लंबित प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 19 खंडपीठ के जरिए कुल 2 हजार 18 प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा प्रीलिटिगेशन के 4 हजार 675 प्रकरणों को भी लोक अदालत में रखा गया है.
कटनी : आज होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन, लंबित प्रकरणों का होगा निराकरण - कटनी
जिले में लंबित प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुल 2 हजार 18 प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा.
बता दें कि जिले में कई मामलों में कुल 7 हजार 382 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं जिनमें से 2 हजार 18 प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा विद्युत विभाग BSNL कथा चेक संबंधित प्री लिटिगेशन के कुल 4 हजार 675 प्रकरण भी लोक अदालत में रखे जाएंगे.
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से लोक अदालत के माध्यम से बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों के समझौते के आधार पर हो रहा है. लोक अदालत की जानकारी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुशील गुप्ता द्वारा दी गई है.