जबलपुर।पीएम आवास में घोटाले का यह मामला कटनी के विजयराघवगढ़ निवासी राकेश कुमार गुप्ता की ओर से दायर किया गया है. जिसमें कहा गया है कि विजयराघवगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत पीएम आवास में जमकर बंदरबाट हुई है. अपात्रों को उक्त योजना का लाभ देकर शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाया गया है. आवेदक का कहना है कि पात्र हितग्राहियों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिला. बस व ट्रैक्टर मालिकों को उक्त योजना का लाभ प्रदान किया गया.
पीएम आवास की जगह गोदाम बने :याचिका में कहा गया है कि जहां आवासों का निर्माण होना था, वहां लोगों ने दुकानों व गोदामों का निर्माण कर लिया है, जोकि अनुचित है. आवेदक का कहना है कि उक्त मामले की शिकायत उन्होने ईओडब्ल्यू में की थी, जिसकी जांच भी हुई. आरोप है कि जांच में लापरवाही बरती गई और अधिकारियों व कर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. सिर्फ अपात्रों के बयान दर्ज किये गये. पात्र हितग्राहियों के बयान नहीं लिये गये.