मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NRC और CAA को लेकर चल रहा विरोध खत्म, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

कटनी में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को शांति पूर्वक समाप्त कर दिया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Ongoing protests against NRC and CAA law ended
CAA कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का हुआ समापन

By

Published : Jan 29, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 11:05 PM IST

कटनी।देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में पिछले तीन दिनों से कटनी में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसका आज समापन हुआ, सबसे खास बात यह है कि कटनी जिले में पहली बार मुस्लिम महिलाओं ने विरोध किया.

CAA कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का हुआ समापन


जानकारी के अनुसार कटनी शहर के दिलावर चौक स्थित एनआरसी और सीएए के विरोध में चला रहे प्रदर्शन के अंतिम दिन भारी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं मौजूद रहीं. वहीं सभी ने देशभक्ति के नारे लगाए और महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा और अनुविभागीय अधिकारियों से मांग की के एनआरसी और सीएए को लागू नहीं किया जाए.


एसडीएम बलबीर रमन सिंह ने बताया कि बुधवार को मिसिंग चौक स्थित चल रहे एनआरसी और सीएए के विरोध प्रदर्शन का समापन होने के उपरांत मुस्लिम महिलाओं और शहर के नागरिकों द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया गया है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details