कटनी। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है, बसंत विहार कॉलोनी निवासी एक परिवार के यहां काम करने वाला 52 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
कटनी में मिला एक नया कोरोना मरीज, अब तक 27 संक्रमित - कोरोना संक्रमण के 27 मामले
शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है, बसंत विहार कॉलोनी निवासी एक परिवार के यहां काम करने वाला 52 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बताया कि कर्मचारी के पॉजिटिव निकलने के बाद उसकी पत्नी और पुत्र को भी माधवनगर स्थित छात्रावास में क्वारेंटाइन किया गया है और जुहली गांव में उसके मकान को भी सील कर दिया गया है. देर रात आईसीएमआर जबलपुर से मिली रिपोर्ट में कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
जिले में अब तक कोरोना के 27 मरीज मिल चुके हैं. वहीं भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.