मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल - पत्थर खदान

कटनी ks बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिजहनी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक खदान में काम कर रहे मजदूर खदान में ब्लास्टिंग होने से हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घायल

By

Published : Mar 30, 2019, 7:32 PM IST

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिजहनी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक खदान में काम कर रहे मजदूर खदान में ब्लास्टिंग होने से हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे में घायल

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच शुरु भी कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि अतुल सिंह की लाइमस्टोन की खदान है, जहां शुक्रवार को की गई थी. ब्लास्टिंग में पत्थर उठाने के लिए मजदूर खदान के अंदर से पत्थर निकालने का काम कर ही रहे थे कि तभी अचानक धमाके के साथ पत्थर उनके ऊपर गिर गया. इस हादसे में लगभग आधा दर्जन मजदूर दब गए थे.


वहीं हादसे में नरेश सिंह 40 वर्ष बड़ागांव निवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिपाल और दीपक घायल हो गए है. दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिपाल की हालात गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से ही गांव के लोगों में आक्रोश है, तो वहीं घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्कयू कर मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बहराल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी तत्वों की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details