कटनी।प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं झमाझम बारिश से किसान को तो राहत मिली है, लेकिन इसी बारिश के दौरान वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कटनी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दूसरा झुलसा - आकाशीय बिजली से झुलसा युवक
कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवां में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
परिजनों के मुताबिक स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैगवां में रहने वाले संदीप सिंह और ऋषि राम अपने गांव से लखपाथेरी तालाब मछली पकड़ने गए थे. उसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋषि राम जख्मी हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल युवक की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है.