कटनी। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के छीदहा नाले के पास गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार पेड़ से टकरा गए, इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया है.
गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल - Katni News
कटनी जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार में से एक की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय कटनी भेज दिया, साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पन्ना जिला क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय आनंद कुमार वर्मा गांव के एक युवक के साथ रिश्तेदारी से घर लौट रहा था, जैसे ही रैपुरा के छीदहा नाले के पास पहुंचा, उसी दौरान एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बाइक पेड़ से टकरा गई.
रैपुरा थाना पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटनी जिला चिकित्सालय भेज दी है, साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.