मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला एक दिन का नवजात, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज जारी

कटनी में एक बार फिर शर्मसार करने की घटना सामने आई है. जहां एक दिन के नवजात को तेज बारिश में खुले आसमान के नीचे खेत में छोड़ दिया गया, जिसके बाद एक महिला ने लोगों की मदद से नवजात को अस्पताल पहुंचाया.

KATNI
खेत पर मिला एक दिन का नवजात

By

Published : Aug 25, 2020, 9:58 PM IST

कटनी। कहते हैं दुनिया में भगवान से बड़ा मां का दर्जा है और बच्चे की पहली गुरु भी वही होती है लेकिन जिले में एक बार फिर शर्मसार करने की घटना सामने आई है. जहां एक दिन के नवजात को तेज बारिश में खुले आसमान के नीचे खेत में छोड़ दिया गया, जिसके बाद एक महिला ने लोगों की मदद से उस नवजात को अस्पताल पहुंचाया.

खेत पर मिला एक दिन का नवजात

वहीं नवजात बच्चे को बचाने वाली महिला का कहना है कि स्लीमनाबाद थाना के तिहारी ग्राम के एक खेत में एक दिन के बच्चे की आवाज सुनाई दी, जिसे बिना देर लगाए लोगों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने कहना है कि अभी बच्चे की हालत ठीक है. लेकिन उसे ऑक्सीजन की कमी है और बच्चा जल्द ठीक हो जाएगा. हालांकि सूचना के बाद स्लीमनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details