कटनी। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत संचालित जनआंदोलन के रूप में मनाया जाता है, संपूर्ण पोषण अभियान के तहत शनिवार को जिला चिकित्सालय के एनआरसी में राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया गया.
संपूर्ण पोषण अभियान का आयोजन, 21 कुपोषित बच्चों को दी गई पोषण किट - अति कुपोषित
कटनी में संपूर्ण पोषण अभियान के तहत शनिवार को जिला चिकित्सालय के एनआरसी में राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया गया.
वहीं कुपोषित बच्चों की माताओं से पोषण पर चर्चा हुई इस मौके पर शहर की सुपरवाइजर शैली तिवारी पहुंची और उन्होंने 21 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को पोषण किट वितरित कर तरह-तरह के टिप्स दिए.
सनी तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को समझाया गया है कि कुपोषण को कैसे दूर किया जाए इसके तहत कई प्रकार के खानपान को लेकर गहन चर्चा हुई है.