कटनी। जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में अपने ही सरकार से नाराज एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इजरायल ने सरकार के खिलाफ ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
अपने ही सरकार के खिलाफ एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी - बड़वारा विधानसभा क्षेत्र
कटनी जिले में अपनी ही सरकार के खिलाफ एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इजरायल ने आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही पर भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
![अपने ही सरकार के खिलाफ एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी Negligence by the contractor in the construction work of the school](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6293430-thumbnail-3x2-img.jpg)
स्कूल के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही
एनएसयूआई अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की दी चेतावनी
एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इजराइल के मुताबिक बिलायतकला स्थित सेकेंडरी स्कूल के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही यह भी बताया कि पूरा भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जिसकी जांच की मांग की जा रही है.
इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों को लिखित में सूचित भी किया है, लेकिन बावजूद इसके कोई जिम्मेदार आधकारी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचा है और ना ही किसी भी प्रकार की ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Mar 4, 2020, 8:03 PM IST