मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने किया अरेस्ट - nsui activists attempted self immolation

कटनी जिला अस्पताल में सिटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू कराने की मांग पूरी न होने पर NSUI के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग भी किया और सभी पदाधिकारियों को गिरफ्तारी कर लिया.

NSUI activists attempted self-immolation in katni
NSUI कार्यकर्ताओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Oct 1, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 11:03 PM IST

कटनी।कटनी जिला अस्पताल में सिटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू कराने को लेकर NSUI द्वारा की गई मांग को पूरा नहीं होने पर NSUI के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया.

कटनी में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया आत्मदाह का प्रयास
गौरतलब है कि, जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अत्यंत आवश्यक मांग सीटी स्कैन सुविधा चालू करने व गरीब जरूरतमंद के लिए उसे नि:शुल्क करने की मांग NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक अंशु मिश्रा द्वारा लगातार की जा रही थी. संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शासन को पांच दिवस का अल्टीमेटम देकर ठोस कदम उठाने की मांग की गई थी. गुरुवार को NSUI के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला हॉस्पिटल के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए आत्मदाह का प्रयास किया. गनीमत रही कि, पुलिस ने सभी पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर आत्मदाह करने से वक्त रहते रोक दिया.अंशु मिश्रा ने बताया कि, कोरोनावायरस को देखते हुए लगातार सीटी स्कैन की मांग संगठन द्वारा उठाई जा रही है. जिले के अधिकतर मरीज जो भोपाल या अन्य जगह इलाजरत हैं, लगभग सभी के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है, जिसकी जानकारी सीटी स्कैन से लगी है. प्राइवेट सेंटर में जमकर लूट जारी है. गरीब व्यक्ति 5 हजार का शुल्क देने में असमर्थ है. ऐसी स्थिति में शासकीय अस्पताल में सीटी स्कैन का होना अत्यंत आवश्यक है.
Last Updated : Oct 1, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details