कटनी। कटनी में कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सटोरियों के पास से 29 मोबाइल, टीवी, तीन लैपटॉप और कॉन्फ्रेंस सिस्टम मिला है. पुलिस ने सभी उपकरणों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
मुखबिर से मिली थी पुलिस को सूचना : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं अपार्टमेंट में सट्टे का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए हुए पते पर दबिश दी. इस दौरान हैदराबाद और गुजरात मैच पर सट्टा खिलवाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब जांच की तो इस सीजन की 50 लाख रुपए की बुकिंग का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी टीवी पर लाइव मैच देखकर मोबाइल फोन के जरिए सट्टा खेलने वालों से जुड़े रहते थे और हर बॉल पर रन के हिसाब से सट्टा लगाते थे. कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.