मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को मात दे रहे कटनी वासी, अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मामला नहीं

एक तरफ देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश का कटनी देश के ऐसे जिलों में शुमार है, जहां कोरोना के अभी तक एक भी पॉजिटिव नहीं हैं. यदि इसका श्रेय किसी को जाता है तो वे है जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जो पूरे जिले में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Katni residents are beating Corona
कोरोना को मात दे रहे कटनी वासी

By

Published : May 28, 2020, 2:00 AM IST

कटनी।देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन छह हजार से ज्यादा मामले आने लगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में केवल दो जिले निवाड़ी और कटनी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक कोरोना को मात दे रखा है.

कोरोना को मात दे रहे कटनी वासी

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा निरंतर कोरोना की रोकथाम के लिए गली-मोहल्लों में जाकर गीतों के माध्यम से, अनाउंसमेंट करके और अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वयं प्रतिदिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की जागरूकता से बचा है जिला

पुलिस अधीक्षक जिले की जनता को मास्क, सेनिटाइजर और जरूरतमंद लोगों को राशन-खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं. पैदल सड़कों और चौक-चौराहों पर पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे हैं. इसके अलावा मास्क लगाना, सेनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार साबुन से हाथ धोने की जानकारी देकर जनता को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details