कटनी। प्रदेश में सोमवार से टीकाकरण महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) की शुरुआत हो चुकी है. कटनी (Katni) जिले में भी प्रशासन ने टीकाकरण की हर तैयारी को बारिकी से परखा. बता दें कि तीन नगर निगम क्षेत्र में आदर्श केंद्रों के साथ जिले में कुल 113 केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन टीकाकरण को लेकर लोगों में जो रुचि होने चाहिए, वह बिल्कुल भी नजर नहीं आई.
बताया जा रहा है कि महाअभियान के तहत एक दिन में 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं अधिकारीयों का दावा है कि शाम तक लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. बात तीन आदर्श केंद्रों कि करें तो वहां खाली पड़ी कुर्सियां इस कथन को सही साबित करती दिखाई दे रहीं हैं.
आदर्श केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा