मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा बोले- नवजोत सिंह सिद्धू के CM बनने पर देश की सुरक्षा को खतरा - National Security

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे समय से चल रही अंदरुनी कलह अब चरम पर पहुंच गई है. सीएम अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) के इस्तीफे (Resignation) से उपजे हालात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) पर निशाना साधा है.

narottam mishra and navjot singh sidhu
नरोत्तम मिश्रा-नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : Sep 19, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:36 AM IST

कटनी। पंजाब (Pinjab) में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) के इस्तीफे (Resignation) से उपजे हालात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) पर निशाना साधा है. उन्होंने अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) के हवाले से कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बनते हैं तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा है.

नवजोत सिंह सिद्धू के CM बनने पर देश की सुरक्षा को खतरा

सोनिया गांधी पर भी उठाए सवाल
साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, 'मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को उन्होंने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनाया? जिस प्रांत की सीमा पड़ोसी देश से मिलती हों और जिसके संबंधों के कारण देश की सुरक्षा (Security) को खतरा हो, सोनिया गांधी जी स्थिति को स्पष्ट करें.'

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर किया हमला
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) जबलपुर (Jabalpur) से आकर ग्वालियर (Gwalior) जाने के लिए कटनी (Katni) मुड़वारा स्टेशन पर पहुंचे थे और पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया. वहीं दूसरी ओर पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर वार करते हुए कहा, नवजोत सिंह सिद्धू एक अक्षम आदमी है. मुख्यमंत्री पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे.

'उसका संबंध पाकिस्तान से है'
अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) ने कहा, मैं अगले सीएम चेहरे के लिए उनके नाम का विरोध करूंगा. उसका संबंध पाकिस्तान (Pakistan) से है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए खतरा होगा. वह (पाकिस्तान सेना प्रमुख) कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान (imram khan) के दोस्त हैं, अगर उन्हें अगले सीएम चेहरे के रूप में चुना जाता है तो मैं विरोध करूंगा.


राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला
उन्होंने कहा, अपने देश की खातिर, मैं पंजाब के सीएम के लिए उनके (नवजोत सिंह सिद्धू) नाम का विरोध करूंगा. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान उनके दोस्त हैं. सिद्धू का संबंध सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) से है.


पंजाब का बेड़ा गर्क कर देंगे सिद्धू
ये कांग्रेस (Congress) पार्टी का फैसला है अगर वे उसे (नवजोत सिंह सिद्धू) पंजाब मुख्यमंत्री का चेहरा बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में यह दावा भी किया कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्क कर देंगे.


उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब चंडीगढ़ में कांग्रेस (Congress) विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में नये नेता के बारे में फैसला होने की संभावना है.यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें स्वीकार होंगे, तो अमरिंदर सिंह ने इसका ना में जवाब दिया.

Jeetu Patwari ने कहा- FIR से नहीं डरते कांग्रेसी, अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, इन चोरों के सामने क्या झुकेंगे

उन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे. सब बर्बाद कर देंगे. उनकी कुव्वत नहीं है. पूरे राज्य का बेड़ागर्क कर देंगे.

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details