कटनी। पंजाब (Pinjab) में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) के इस्तीफे (Resignation) से उपजे हालात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) पर निशाना साधा है. उन्होंने अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) के हवाले से कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बनते हैं तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा है.
सोनिया गांधी पर भी उठाए सवाल
साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, 'मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को उन्होंने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनाया? जिस प्रांत की सीमा पड़ोसी देश से मिलती हों और जिसके संबंधों के कारण देश की सुरक्षा (Security) को खतरा हो, सोनिया गांधी जी स्थिति को स्पष्ट करें.'
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर किया हमला
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) जबलपुर (Jabalpur) से आकर ग्वालियर (Gwalior) जाने के लिए कटनी (Katni) मुड़वारा स्टेशन पर पहुंचे थे और पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया. वहीं दूसरी ओर पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर वार करते हुए कहा, नवजोत सिंह सिद्धू एक अक्षम आदमी है. मुख्यमंत्री पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे.
'उसका संबंध पाकिस्तान से है'
अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) ने कहा, मैं अगले सीएम चेहरे के लिए उनके नाम का विरोध करूंगा. उसका संबंध पाकिस्तान (Pakistan) से है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए खतरा होगा. वह (पाकिस्तान सेना प्रमुख) कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान (imram khan) के दोस्त हैं, अगर उन्हें अगले सीएम चेहरे के रूप में चुना जाता है तो मैं विरोध करूंगा.
राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला
उन्होंने कहा, अपने देश की खातिर, मैं पंजाब के सीएम के लिए उनके (नवजोत सिंह सिद्धू) नाम का विरोध करूंगा. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान उनके दोस्त हैं. सिद्धू का संबंध सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) से है.