कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सरपंच की जीत पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग कुठला थाने पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की. सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि - "लोगों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच में जुटी है और उसके बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है ". ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान परस्ती के नारे:मामला कुठला थाना क्षेत्र के चाका ग्राम पंचायत का है, जहां एक मुस्लिम सरपंच प्रत्याशी रहीसा बेगम मतगणना के बाद विजयी घोषित हुईं. इसके बाद उनके समर्थक रहीसा बेगम जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. आरोप है कि इस दौरान उनके समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए. इसी दावे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.