कटनी।कटनी जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद को अजब-गजब आवेदन लेकर पहुंचे युवक ने सभी का ध्यान आकर्षण कर लिया. दरअसल, युवक का नाम गोरेलाल सिंह है. वह जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बसहरा का रहने वाला है. युवक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन देकर बताया कि उसकी बिना सहमति के उसकी शादी एक युवती से कराई जा रही थी. कार्यक्रम अनुसार 12 मार्च को ओली एवं 15 मार्च को शादी होनी थी. इस शादी से नाराज होर वह बिना किसी को बताए घर से ओली वाले दिन कहीं चला गया.
शादी नहीं करने पर भड़के लड़की वाले :युवक के गायब होने के बाद लड़की वालों ने जमकर बवाल मचाया और दूसरे ही दिन पंचायत बुलवा ली. पंचायत में शामिल होने ग्राम के प्रमुख लोगों के साथ लड़का-लड़की पक्ष के लोग भी पहुंचे. जहां दोनों पक्ष सुनने के बाद पंचों ने लड़के पक्ष पर 1 लाख रुपये जुर्माने का फरमान जारी कर दिया. इस फैसले के खिलाफ लड़के वालों के परिवार ने पंचों से खूब निवेदन किया. परिजन मिन्नतें करते रहे. लेकिन पंचों ने अपना फैसला नहीं बदला.