कटनी।कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के ग्राम बंजारी में श्री हरिहर तीर्थ विकसित किया जा रहा है. विधायक संजय पाठक के अनुसार क्षेत्र को श्री हरिहर तीर्थ देने के पीछे की वजह ऐसे लोग हैं जो पूरी जिंदगी एक कुंठा लेकर बैठते हैं कि काश, हम भी चारों धाम घूम सकते. लेकिन आर्थिक स्थिति और शरीर से कमजोर होने के चलते वो कहीं आ जा नहीं सकते. ऐसे लोगों के लिए 12 ज्योतिर्लिंग, अयोध्या में बनने वाली श्री राम मंदिर का छोटा स्वरूप, माता शबरी का मंदिर, निषादराज का मंदिर, भारत माता का मंदिर, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों सहित भगवान विष्णु का विराट रूप जैसे विभिन्न मंदिरों का निर्माण करवाया जा रहा है.
भगवान परशुराम की गगनचुंबी मूर्ति :यहां इन सब के बीच भगवान परशुराम की गगनचुंबी 108 फीट अष्टधातु की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. विधायक संजय पाठक ने बताया कि श्री हरिहर तीर्थ करीब 3 साल में बन जाएगा, जिससे न सिर्फ विजयराघवगढ़ की पहचान पूरे देश में होगी बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने कहा कि यहां धार्मिक नगरी बनाने से सभी को भगवान के दिव्य दर्शन मिलेंगे, जिससे लोगो का ये लोक ही नहीं परलोक भी सुधार जाएगा.