मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP CM in Katni: शिवराज का कमलनाथ से सवाल, कन्या विवाह योजना के पैसे बेटियों के खाते में क्यों नहीं आए, महापौर प्रीति सूरी फिर भाजपा में शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर सवाल किया है कि आपकी कृषक कन्या विवाह योजना के 51 हजार रुपए बेटियों के खाते में क्यों नहीं है? आपको जवाब देना पड़ेगा कमलनाथ जी. शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के साथ कटनी की विजयी महापौर प्रीति सूरी को दोबारा भाजपा में शामिल कराने आए हुए थे.

shivraj question to kamalnath
शिवराज का कमलनाथ से सवाल, कृषक कन्या विवाह योजना के पैसे बेटियों के खाते में क्यों नहीं आए

By

Published : Jan 30, 2023, 6:53 PM IST

शिवराज का कमलनाथ से सवाल, कृषक कन्या विवाह योजना के पैसे बेटियों के खाते में क्यों नहीं आए

कटनी। कटनी नगर निगम से महापौर का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतने वाली प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. नगर निगम चुनाव में बीजेपी से बगावत कर प्रीति ने निर्दलीय महापौर का चुनाव लड़ा था. बीजेपी की तमाम कोशिशों के वाबजूद पार्टी कटनी महापौर का चुनाव नहीं जीत सकी थी. बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी चुनाव हार गया था. महापौर प्रीति सूरी भाजपा विधायक संजय पाठक के साथ भाजपा कार्यालय पहुंची थीं. भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा आदि की मौजूदगी में उन्‍होंने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने संकल्प लिया आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में हम रिकार्डतोड़ सीटे जीतेंगे.

कमलनाथ जी मेरे सवालों से भाग रहे हैं-शिवराजःकमलनाथ जी मेरे सवालों से भाग रहे हैं, वो कह रहे हैं पूछ क्यों रहे हो! हम तो पूछेंगे, तुमने वादे करके पूरे क्यों नहीं किए. इतने वादे किए मगर पूरे नहीं किए.अब फिर नए झूठ रोज बोल रहे हो, ये कर देंगे. आज का मेरा सवाल है, कमलनाथ जी ने 2018 के वचनपत्र में यह कहा था कृषक कन्या विवाह के लिए, कृषक कन्या विवाह सहायता योजना प्रारंभ की जाएगी. इसमें प्रोत्साहन राशि 51 हजार रुपए दी जाएगी और ढाई एकड़ तक के किसान इसके पात्र होंगे. अब ये कृषक कन्या विवाह सहायता योजना तो कमलनाथ जी ने प्रारंभ की नहीं, जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी उसमें भी 51 हजार की बात करके आपने फेरे पड़वा दिये. डोली उठवा दी, बेटी ससुराल पहुंचवा दी, लेकिन धेला नहीं दिया. जवाब तो देना पड़ेगा. कमलनाथ जी जवाब दें, जिन बेटियों की शादी हुई उनके खाते में पैसे क्यों नहीं आए और कृषक कन्या विवाह योजना क्यों नहीं प्रारंभ की!

Bhopal KamalNath vs Shivraj: कमलनाथ ने सीएम को बताया अस्थिर मति का व्यक्ति, सचिन यादव ने भी दागे सवाल

भाजपा के सर्वाधिक 27 पार्षद जीते थेः प्रीति सूरी को इस चुनाव में 45 हजार से अधिक वोट मिले थे. प्रीति सूरी ने भाजपा की बागी प्रत्‍याशी के रूप में कटनी निगम का चुनाव लड़ा था. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने कटनी के विकास का भरोसा दिलाया. प्रीत‍ि के साथ निर्दलीय पार्षद सुमन माखीजा, डॉक्‍टर रमेश और खुशूब सोनी ने भी भाजपा की सदस्‍यता ली. महापौर के पद को हासिल करने में भाजपा भले ही सफल नहीं हो पाई हो, लेकिन पार्षद दल में बहुमत भाजपा का रहा था. इस चुनाव में भाजपा ने कुल 45 में 27 सीटों पर कब्जा किया था. कांग्रेस के 15 पार्षद जीत थे. वहीं तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था.

MP Nikay Chunav: भाजपा पर जमकर बरसे कमलनाथ, कहा- बुरहानपुर ऐतिहासिक शहर, लेकिन विकास के मामले में पिछड़ा

समाज सेवा के चलते बीजेपी प्रत्याशी को दी थी पटखनीः कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने 5287 मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. प्रीति सूरी को टिकट न मिलने पर कटनी के नागरिकों ने उनकी समाज सेवा को देखते उन्हें एकतरफा जिताया. हालांकि कटनी हारने के बाद भी बीजेपी शुरू से ही कहती रही कि कटनी वे नहीं हारे, कटनी में जिस प्रत्याशी की जीत हुई है, वो बीजेपी की ही रही है. वहीं निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी में शामिल हुए, कटनी के 3 पार्षद भी बीजेपी में शामिल, हुए. इन्हें भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.

प्रदेश को आगे बढ़ाना है-शिवराज सिंहः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रीति सूरी राजनीतिक के साथ समाजसेवी है. वह अपने परिवार में फिर से आई हैं. मैं सभी पार्षदों का भी स्वागत करता हूँ. शिवराज ने आगे कहा कि हम संकल्प लेते हैं, प्रदेश को आगे बढ़ाना है. इसके साथ ही 2023 में रिकॉर्ड तोड़ सीट जीते यह संकल्प है लेते हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस मौके पर बोले कि सीएम शिवराज नेतृत्व में विकास का काम किया बीजेपी सरकार ने किया है. कटनी के अंदर कोई ईंट भी है तो वो बीजेपी सरकार ने लगवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details