कटनी। खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद बीडी शर्मा बुधवार रात 10 बजे कटनी के माधव नगर में आयोजित आभार यात्रा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता जनता का विश्वास खो दिया है. अब मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
सांसद बीडी शर्मा ने की सीएम कमलनाथ के इस्तीफे की मांग, कहा- 'कांग्रेस को ले डूबेगा अंतर्कलह' - CM Kamal Nath
खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद बीडी शर्मा ने आभार यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कटनी
खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि 217 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह के कारण प्रदेश की सरकार गिरेगी. बीजेपी तो केवल राजनीतिक स्थिति पर नजर बनाए हुए है. आभार यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खजुराहो लोकसभा सांसद बीडी शर्मा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जीत के लिए जनता का आभार जताया.