मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर

मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को कटनी पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ को सिख दंगो का आरोपी बताया है. वीडी शर्मा ने एक तो जेल में, दूसरे की तैयारी है और तीसरे कमलनाथ पर भी सीबीआई जल्द कार्रवाई करेगा.

VD Sharma and Kamal Nath
वीडी शर्मा और कमलनाथ

By

Published : May 21, 2023, 6:01 PM IST

वीडी शर्मा का बड़ा बयान

कटनी। मध्यप्रदेश में यह साल चुनावी है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो चली है. एमपी में बीजेपी ने एक बार फिर से सिख दंगे का मुद्दा छेड़ दिया है. जिसे लेकर बीजेपी के सभी नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में अल्पप्रवास पर कटनी पहुंचे खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कमलनाथ के चरित्र के बारे में जानती है कि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं.

प्रदेश की जनता जानती है कमलनाथ का चरित्र:दरअसल, कटनी में वीडी शर्मा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी के निजी निवास पहुंचे. जहां उन्होंने एक बड़ा बयान कमलनाथ और जगदीश टाइटलर को लेकर दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 1984 के हुए सिख दंगे में हजारों लोगों की नृशंस हत्या मामले पर कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर तो जेल में है, उसी मामले में सीबीआई ने चार्टशीट दायर की है. भीड़ को उकसाने और दंगे कराने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नाम भी आरोपियों में शामिल है. प्रदेश की जनता भी कमलनाथ के चरित्र के बारे में जानती है की उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं.

सिख दंगे में कमलनाथ तीसरे आरोपी: वीडी शर्मा ने कहा सिख दंगो के तीन आरोपी जिसमें से एक सज्जन कुमार तो जेल में है, दूसरे जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है. वहीं उन्होंने कमलनाथ को तीसरा संभावित आरोपी कहा. वीडी शर्मा ने कहा कि सीबीआई जल्द ही कमलनाथ की सत्यता भी सिख दंगे मामले में सामने लेकर आएगी. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जवाब देना होगा. वीडी शर्मा ने कहा नृशंस हत्याओं के आरोपी नहीं बचेंगे. सभी के साथ न्याय होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तो जेल में है, दूसरा जेल जाने की तैयारी में है. वहीं तीसरे जो संदिग्ध हैं कमलनाथ उन पर सीबीआई जल्द ही निर्णय करेगी. वीडी शर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसले पर आज उन लोगों को सुकून मिलेगा.

  1. मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  2. BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं

सारंग ने भी लगाया आरोप: बता दें इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी भोपाल में विश्वास सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ पर आरोप लगाए. उन्होंने भी कमलनाथ को सिख दंगो का आरोपी बताते हुए सवाल किया कि क्या ऐसे आरोपी के नेतृत्व में कांग्रेस साल 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details