साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 लाख का मोबाइल बरामद - 5 लाख रुपये के मोबाइल
कटनी थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुम हुए मोबाइल को बरामद कर लिया है. गुम हुए मोबाइल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
![साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 लाख का मोबाइल बरामद mobile worth 5 lakh recovered by cyber police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10897983-623-10897983-1615038016351.jpg)
53 मोबाइल बरामद
कटनी। जिले के सभी थानों में मोबाइल चोरी और गुमने होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसको देखते हुए सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में साइबर सेल की मदद से 53 मोबाइल को बरामद किए हैं. मोबाइल की कीमत लगभग 5 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. सभी बरामद मोबाइलों को मोबाइल मालिकों को वापस कर दिए गए हैं.