कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील में शासकीय कर्मचारी और सरपंच सचिव द्वारा मनमाने ढंग से नियुक्तियां करने का मामला सामने आया है. शासकीय कर्मचारी अवैध रूप से सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों के बजाए अपने परिजनों को दे रहे हैं.
साहब रिश्तेदारों को करवा रहे हैं कमाई, शासन को 70 से 80 लाख का चूना - appointments
शासकीय कर्मचारी और सरपंच सचिव अवैध रूप से सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों के बजाए अपने परिजनों को दे रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप है कि रोजगार सहायक दिलीप गौतम ने शौच मुक्त भारत जैसी सरकारी योजना में भ्रष्टाचार किया है. जरूरतमंद ग्रामीणों को योजना का फायदा दिलाने के बजाए अपने रिश्तेदारों को शासकीय योजनाओं का फायदा पहुंचाया है. उन्होंने शासन को 70 से 80 लाख का चूना लगाया.
श्रीवास नाम की महिला ने ढीमरखेड़ा की पंचायत में फर्जी नियुक्तियों का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था बीएलओ रविंद्र कुमार पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अपनी पत्नी ममता पटेल को फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति दिलाई. आरोप है कि मामले की शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई.