मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साहब रिश्तेदारों को करवा रहे हैं कमाई, शासन को 70 से 80 लाख का चूना

शासकीय कर्मचारी और सरपंच सचिव अवैध रूप से सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों के बजाए अपने परिजनों को दे रहे हैं.

By

Published : Mar 14, 2019, 10:24 PM IST

रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत

कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील में शासकीय कर्मचारी और सरपंच सचिव द्वारा मनमाने ढंग से नियुक्तियां करने का मामला सामने आया है. शासकीय कर्मचारी अवैध रूप से सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों के बजाए अपने परिजनों को दे रहे हैं.

ग्रामीणों ने आरोप है कि रोजगार सहायक दिलीप गौतम ने शौच मुक्त भारत जैसी सरकारी योजना में भ्रष्टाचार किया है. जरूरतमंद ग्रामीणों को योजना का फायदा दिलाने के बजाए अपने रिश्तेदारों को शासकीय योजनाओं का फायदा पहुंचाया है. उन्होंने शासन को 70 से 80 लाख का चूना लगाया.

रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत

श्रीवास नाम की महिला ने ढीमरखेड़ा की पंचायत में फर्जी नियुक्तियों का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था बीएलओ रविंद्र कुमार पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अपनी पत्नी ममता पटेल को फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति दिलाई. आरोप है कि मामले की शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details