मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: 3 दिनों से लापता युवक की नाले में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सिलोडी पुलिस चौकी के गांव बसेहरा में एक युवक की लाश मिली है. यह शव तीन दिन पुराना है और शव की पहचान कर ली गई है.

लापता युवक का मिला शव

By

Published : Jul 18, 2019, 8:02 PM IST

कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सिलोडी पुलिस चौकी के गांव बसेहरा में एक युवक की लाश मिली है. यह शव तीन दिन पुराना है और शव की पहचान कर ली गई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है.

लापता युवक का मिला शव

शव की पहचान कछार गांव निवासी 22 साल के दीपक डुमार के रूप में की गई हैं. बताया जा रहा है दीपक मंगलवार शाम घर से टहलने के लिए निकला और उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया था. बुधवार के दिन परिजनों ने आसपास के गावों और रिश्तेदारों में खोजबीन की. जिसके बाद परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.

पुलिस को आज जानकारी मिली कि दीपक की लाश नाले में पड़ी हुई जिससे बहुत दुर्गंध आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद जो तथ्य आएगें, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details