मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने दुष्कर्म पीड़िता का जीना किया दूभर, जनसुनवाई में लगाई मदद की गुहार - कटनी न्यूज

कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को पहले दबंगों ने दुष्कर्म का शिकार बनाया फिर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने जनसुनवाई में पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

minor-molested-in-katni
दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

By

Published : Feb 18, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 12:39 AM IST

कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म और उसके परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है. पीड़िता परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कार्यपालन अधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.

गौरव पुष्प, अतिरिक्त जिला कार्यपालन अधिकारी

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि, दंबगों ने उनका घर से निकालना दूभर कर दिया है. आए दिन उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए धमकियां मिलती रहती हैं. घर के आस-पास बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है, जो उनकी बेटी पर फब्तियां कसते हैं. परिजनों ने बताया कि, उनकी बच्ची की इस साल बोर्ड की परीक्षा है, ऐसे में वह कैसे पढ़ाई कर सकेगी.

वहीं अतिरिक्त जिला कार्यपालन अधिकारी गौरव पुष्प ने बताया कि, उन्होंने मामले में माधव नगर टीआई को आदेशित कर दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Feb 19, 2020, 12:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details