मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी जिले में नाबालिग प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाया, परिजन एक-दूसरे के घर वालों पर शक जता रहे - कटनी जिले में प्रेमी युगल ने जान दी

कटनी जिले में नाबालिग प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. लड़के शव रेलवे ट्रैक पर मिला तो लड़की का शव घर में फांसी पर झूल रहा था. पुलिस ने पहली नजर में इसे प्रेम संबंध का मामाला बताया है. वहीं, दोनों के परिजन एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. (Minor lover couple gave their lives) (lover couple suicide in Katni district)

By

Published : Apr 29, 2022, 4:50 PM IST

कटनी। जिले के आधारकाप इलाके में एक लड़का और एक लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लड़के का शव रेलवे लाइन ट्रैक के पास मिला तो लड़की घर पर फाँसी में झूलती पाई गई है. लड़की पन्ना जिले के आमगांव की रहने वाली है. दोनों नाबालिग थे. दोनों ही एक समाज के हैं. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर मिला :मर्ग कायम कर कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है कि लड़की देर रात तक अपने गांव में घर पर थी. यहाँ कब और कैसे पहुंची, पुलिस दोनों पक्ष के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों के बीच प्रेम संबध थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे सभी शादी समारोह में गए हुए थे और उनका बच्चा घर पर अकेला था. सुबह उन्हें सूचना मिली की उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है और उसके घर में किसी युवती का शव लटक रहा है.

फर्जी कंपनी खोलकर करोड़ों ठगने वाली पूजा थापा ने जमा की बेशुमार संपत्ति, लाइफ स्टाइल पर उड़ाती थी लाखों, पढ़ें ..चौंकाने वाले खुलासे

लड़की फांसी पर झूल रही थी :सूचना पाकर परिजनों के होश उड़ गए.वे लोग तुरंत घर पहुँचे और घर का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो शाहनगर तहसील के आमा गांव जिला पन्ना उनके ही गाँव की नाबालिग लड़की फांसी पर लटकी मिली. उनके बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. मृतका नाबालिग लड़की के परिजनों ने भी मृतक के परिजनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बच्ची को ज़बरन कटनी ले आए और उसके साथ मारपीट कर शव को फाँसी में लटका दिया गया. लड़के के परिवार वाले लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया को दोनों मृतक नाबालिग हैं और एक ही गांव शाहनगर के आमगांव के रहने वाले हैं. (Minor lover couple gave their lives) (lover couple suicide in Katni district)

ABOUT THE AUTHOR

...view details