कटनी। जिले के आधारकाप इलाके में एक लड़का और एक लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लड़के का शव रेलवे लाइन ट्रैक के पास मिला तो लड़की घर पर फाँसी में झूलती पाई गई है. लड़की पन्ना जिले के आमगांव की रहने वाली है. दोनों नाबालिग थे. दोनों ही एक समाज के हैं. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर मिला :मर्ग कायम कर कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है कि लड़की देर रात तक अपने गांव में घर पर थी. यहाँ कब और कैसे पहुंची, पुलिस दोनों पक्ष के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों के बीच प्रेम संबध थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे सभी शादी समारोह में गए हुए थे और उनका बच्चा घर पर अकेला था. सुबह उन्हें सूचना मिली की उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है और उसके घर में किसी युवती का शव लटक रहा है.