कटनी। कटनी में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन में गुरुवार को उमरियापान के मंडी प्रांगण में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचेंगे.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह गुरुवार ढीमरखेड़ा तहसील के उमरियापान पहुंचेगे, साथ ही दोपहर 12:30 से उमरियापान के पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, आगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उमरियापान के मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम 'आपकी सरकार आपके द्वार'कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां पर ग्रामीणों से रुबरु होकर समस्याओं पर चर्चा कर कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे.