कटनी।भले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी खाता तक नहीं खोल पाई हो, लेकिन अपने धुर विरोधी भाजपा की बुरी तरह हार से कांग्रेसी नेता खासे खुश हैं. गुरुवार को कटनी पहुंचे जिले के प्रभारी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि दिल्ली की सत्ता से बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ है, जिससे बीजेपी को भारी चिंतन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कांग्रेस की हार के सवाल पर कहा कि हर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति अलग होती है, कांग्रेस का खाता नहीं खुला तो बीजेपी भी सिंगल डिजिटल रह गई है.
निकाल चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार
कटनी में ऑडिटोरियम पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर सहित जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित अत्याधुनिक हॉस्पिटल का लोकार्पण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आगामी नगरीय निकाय के चुनाव सहित चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा एक साल में किए हुए काम को लेकर पार्टी जनता के पास जाएगी, चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक भी की जा रही है.