कटनी। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का शनिवार को कटनी अल्प प्रवास पर आए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में खनिज विभाग में तरह-तरह की रुकावटे हैं, जिनका फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं, खनिज विभाग एक ऐसा विभाग है, जिसमें कोई दरवाजा, खिड़की नहीं हैं इसलिए कोई भी चोरी कर रहा है.
खनिज मंत्री का बीजेपी पर निशाना
खनिज विभाग के हालातों की चर्चा करते हुए पूर्व की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कटनी में कहा कि खनिज विभाग को 15 साल में प्राइवेट सेक्टर बनाकर लूटा गया है, इसके लिए कोई नीति नहीं थी. खनिज एक ऐसा विभाग है, जिसमें कोई दरवाजा खिड़की नहीं है और जहां खिड़की दरवाजा नहीं होगा वहां जिसको मौका मिलेगा चोरी तो करेगा. उन्होंने कहा कि जितना अंग्रेजों ने लूटा उसे ज्यादा बीजेपी के नेताओं ने लूटा है.
मंत्री जायसवाल ने बताया कि वित्त विभाग से अनुमति मांगी है कि हर जिले में कम से कम 5 लोगों का स्टाफ हो, विभाग से अनुमति लगभग मिल चुकी है, जल्द दुरुस्त हो जाएगा. खनिज विभाग में तरह तरह की रुकावट हैं, उनका फायदा अवैध खनन करने वाले उठा रहे हैं, इस पर नियंत्रण के लिए कमलनाथ सरकार ने कदम उठाए हैं और पिछले 11 माह में जितनी कार्रवाई हुई हैं, पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में नहीं हुईं.
उन्होंने कहा है कि आगामी दिसंबर माह से नई खनिज नीति लागू हो जाएगी और अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी और खनिज विभाग को 1 वर्ष में 70 करोड़ की जगह 800 से 900 करोड़ का फायदा होगा, मंत्री जायसवाल ने कहा कि अब मार्च के बाद पंचायत और निजी कंपनियां रेत खदान को नहीं चलाएगी बल्कि प्रशासन और कॉरपोरेशन खदान संचालित करेंगे जिससे एक-एक पैसा सरकार के खजाने में आएगा और चोरी अवैध खनन पूरी तरह से बंद हो जाएगा.