कटनी।मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने जनपद पंचायत रीठी में पंचायत की विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा हो या पंचायत विभाग की अन्य कोई भी योजना, हर योजना में बेहतर तरीके से काम होना चाहिए. हर योजना में 100 प्रतिशत हितग्राहियों को उसका लाभ मिलना चाहिए. अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कही भी गड़बड़ी होती है तो उसका तत्काल सुधार करें और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. वहीं बैठक के दौरान एक युवक ने मंत्री जी से गड़बड़ी होने की शिकायत कर दी है. जिसके बाद हंडकंप मच गया.
युवक ने की राज्यमंत्री से योजना में गड़बड़ी की शिकायत
वहीं जब राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल जनपद पंचायत में समीक्षा कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने बड़गांव सहित अन्य पंचायतों में सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा की जा रही गड़बड़ी की शिकायत करना शुरू कर दी. जिसके बाद बैठक में हलचल मच गई. समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद तत्काल मंत्री पटेल ने युवक को बुलाया और उसकी शिकायत सुनते ही उसे आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई होगी.
शिक्षकों को किया सम्मानित
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री पटेल मंगल मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक संघ के सम्मान समारोह में शामिल हुए और उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों का मंच से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भर्ती के बाद उन्हें सम्मानजनक वेतन तक पहुंचाने का कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है. मामूली वेतन से आज शिक्षक संवर्ग बनने तक सरकार ने जो कार्य किया है उसी का नतीजा है कि आज अध्यापक संवर्ग बेहतर वेतन पा रहे हैं. जिस तरह से स्कूलों में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले का सम्मान हुआ है. आगे भी ऐसी ही स्थिति बने इसके लिए सरकार के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी.