कटनी। जब से केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसके बाद हजारों मजदूर देश भर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मदद से अपने गांव, शहर पहुंच रहे हैं, इसके बावजूद ट्रकों से भी मजदूर घर वापस आ रहे हैं. कटनी हाइवे पर प्रवासी मजदूर से भरा ट्रक देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.
घर जाने के लिए जोखिम उठा रहे प्रवासी मजदूर - Migrant labor
भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती धूप में माल वाहक वाहनों में मजदूर सफर कर रहे हैं, ये मजबूर जानवरों की तरह ट्रक में सवारी कर रहे हैं.
मई महीने की भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती धूप में मालवाहक वाहनों से मजदूर घर पहुंच रहे हैं, ये मजदूर भेड़, बकरियों की तरह ट्रक में सवारी करने को मजबूर हैं, जिनमें ज्यादातर प्रवासी महाराष्ट्र से आ रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घर जा रहे हैं.
मजदूरों के मुताबिक एक ट्रक में 50 प्रवासी मजदूर सवार हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो कर्ज लेकर ट्रक का भाड़ा दे रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि काम बंद होने से उनके पास खाने के लाले पड़ गए हैं, जिसके चलते उन्हें दर्दनाक सफर कर घर जाना पड़ रहा है.