कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में एक नवविवाहिता की आग लगने से मौत हो गयी. मृतका अर्चना की शादी पिछले साल 28 अप्रैल को हुई थी. अर्चना के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.
कटनीः नवविवाहता की आग लगने से मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
कटनी जिले के इमलिाय गांव में एक नवविवाहिता की आग लगने से मौत हो गयी है. मृतका अर्चना के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
कटनी जिले में नवविवाहित की मौत
परिजनों का कहना है कि 2 लाख रु दहेज न मिलने पर उन्होंने अर्चना को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. वही अर्चना के पति कुलदीप यादव ने हत्या के आरोपों को गलत बताया है. अर्चना को अधजली स्थिति में अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अर्चना ने मौत से पहले बयान दर्ज कराया है जिसमें उसने ससुराल वालों का जिक्र किया था.
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी.