कटनी। मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ में मेडिकल और सेल्स यूनियन द्वारा दवा उद्योग में किए गए बदलाव का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी 23 सिंतबर यानी बुधवार को यूनियन द्वारा देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया.
इस दौरान यूनियन के सभी पदाधिकारी कचहरी चौराहे में एकत्रित हुए, जहां कोविड-19 महामारी की वजह से दवा कानून में किए गए फेरबदल का प्रदर्शन किया गया. वहीं 8 प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
दवाई उद्योग कानून में बदलाव पर विरोध शुरू, सौंपा ज्ञापन - medical and sales union katni
कटनी जिले में दवा उद्योग में किए गए बदलाव को लेकर यूनियन द्वारा विरोध दिवस मनाया गया. इस दौरान 8 मुख्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.
सेल्स यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
जिसमें समान कार्य समान नीति लागू किये जाने, दवा में जीएसटी, दवा की कालाबाजारी बंद करने, कोविड-19 की आड़ में मजदूरी में कटौती बंद करने, सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज एक्ट 1976 का वाचन और परिचालन किये जाने, कानून में बदलाव नहीं किए जाने सहित अन्य मांगें रखी गई.
प्रदर्शन के दौरान एमपीएएमएसआरयू जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव मनोज कुमार तिवारी, अभिषेक अग्रवाल, रमाकांत पांडे सहित बड़ी संख्या में सदस्य की उपस्थिति रही.