मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महापौर ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में दिया कामकाज का लेखा-जोखा - प्रधानमंत्री आवास योजना

महापौर ने अपने 5 साल के काम का लेखा-जोखा दिया. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में कटनी जिले का सबसे तेजी से शहरी क्षेत्र में विकास हुआ है.

mayor shared accounts of work done
महापौर ने दिया कामकाज का लेखा-जोखा

By

Published : Dec 27, 2019, 10:50 PM IST

कटनी। जिले के महापौर ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में पांच साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने उन्होंने 5 साल के अंदर शहरी क्षेत्र के अधोसंरचना के विकास में तकरीबन 140 करोड़ खर्च किए हैं साथ ही इसके अलावा शहर में तीन नए पार्क भी दिए ताकि लोगों को स्वच्छ हवा के साथ मनोरंजन के साधन भी मिल सकें.

महापौर ने दिया कामकाज का लेखा-जोखा
महापौर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में सड़क, नाली और शौचालय जैसी जरूरतों को पूरा कर लिया गया है और बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जो लगभग अपने अंतिम चरण की ओर हैं जिनका कामकाज लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि कुशाभाऊ ट्रांसपोर्ट नगर में तकरीबन 102 ट्रांसपोर्टरों को जमीन उपलब्ध करा दी गई है, जहां से वो ट्रांसपोर्टिंग का काम करेंगे और शहर के अंदर बढ़ रहे दबाव को कम किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4312 आवास और बीएलसी योजना के तहत 5742 आवास स्वीकृत किए गए हैं साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में 10,121 नल के कनेक्शन भी मुहैया कराए हैं. महापौर ने अपने 5 साल के काम का लेखा-जोखा देते हुए यह बताया कि पिछले 5 साल में कटनी जिले का सबसे तेजी से शहरी क्षेत्र में विकास हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details