कटनी। कृषि उपज मंडी में हम्मालों ने मजदूरी बढ़ाने को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन मंडी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद अधिकारियों की समझाइश पर ताला खोला गया. श्रमिकों का आरोप है कि कटनी मंडी की अपेक्षा अन्य जिलों की मंडियों में मजदूरी अधिक दी जा रही है.
कृषि उपज मंडी कटनी में 5 जिलों से किसान अनाज लेकर आते हैं, जिन्हें 2 दिन से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम्मालों की हड़ताल से किसानों के अनाज की न तो तुलाई हो पा रही है और न ही अनाज बिक रहा है, पूरा काम ठप पड़ा है.