कटनी। माधवनगर थाना के बिछिया ग्राम में गणेश विसर्जन जुलूस में कुछ युवकों का विवाद इतना बड़ा कि शनिवार शाम सिरफिरे युवक ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिसमें एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
सिरफिरे युवक ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक मौके से फरार - जिला चिकित्सालय
कटनी में युवकों का विवाद इतना बड़ा कि सिरफिरे युवक ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस ने फरार युवक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
सिरफिरे युवक ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से किया हमला
घायल जगवर्धन पांडे ने बताया कि उसके बेटे और भतीजे से गांव के ही एक लड़के से मामूली विवाद हो गया था. जिसको लेकर वह लड़का शनिवार को पहले से घात लगाए बैठा हुआ था. जैसे ही बेटा और भतीजा बाजार से गुजरे उसी दौरान युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जब चीख सुनकर वे दौड़े तो उन्हें भी धारदार हथियार से मार दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार युवक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.