कटनी । देश में मक्के के लिए अपनी पहचान बना चुका है स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत तेवरी एक बार मक्के उत्पाद की कमी से जूझ रही है. कारण वर्षा पर्याप्त मात्रा में ना होना है. वर्षा की कमी से भूजल स्तर पर कमी आ गई है. इससे तेवरी के मक्का उत्पाद कृषकों ने इस खेती से हाथ खींच लिया है.
आधी खेती भी नहीं हुई :आलम यह है कि गत वर्ष की तुलना में बोवनी इस वर्ष 50 फीसदी हुई. बोवनी में कमी आने से किसानों को आर्थिक नुकसान भी होगा. किसान नारायण प्रसाद कुशवाहा, संतोष जैन, नंदू कुशवाहा, बैजनाथ काठी ने बताया कि देवली से लगे लखन वारा गुजरी नया गाना के बड़ी संख्या में कृषक मक्के की बोवनी कर वर्ष भर की आमदनी कर लेते थे. क्षेत्र का मक्का देशभर में निर्यात होता है, जिससे अच्छी आमदनी हो जाती थी, लेकिन इस वर्ष जल स्तर से मक्के की खेती में कमी आई है.