कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जीएसटी विभाग में तैनात क्लर्क को रिश्वत लेना भारी पड़ा है. क्लर्क का नाम नंदकिशोर गर्ग है. जबलपुर लोकायुक्त की यह कार्रवाई शनिवार सुबह हुई. अब लोकायुक्त एमपीईबी के रेस्ट हाउस में आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश में रिश्वत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं लोग भी जागरूक हो रहे हैं. लोकायुक्त भी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रहा है.
जीएसटी कम करने के लिए मांगी रिश्वत :जबलपुर लोकायुक्त के अनुसार जीएसटी कम करने के लिए एक व्यक्ति से क्लर्क ने रिश्वत की मांग की. आवेदक दिलराज किशोर अग्रवाल से अनावेदक नंदकिशोर गर्ग सहायक ग्रेड तीन ने रिश्वत की मांग की. शनिवार को इस बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई कटनी मैहर चाका बायपास के पास की गई. दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है. जिस पर जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए अनावेदक द्वारा प्रत्येक माह 5 हजार की राशि की मांग की गई थी.