कटनी| जिले के देवरी हटाई गांव में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर पर छापा मारा है. रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है.
कटनी: लोकायुक्त की टीम ने सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर मारा छापा - सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक
जिले के देवरी हटाई गांव में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर पर छापा मारा है. रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त टीम को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक हेतराम पटेल कई दिनों से अपनी जेब गर्म करने में लगे है. जिसके बाद हेतराम पटेल की कई बार स्थानीय तौर पर शिकायत भी की गई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जिसके चलते आज सुबह जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने सहायक प्रबंधक हेतराम पटेल के घर पर छापा मारा. इस दौरान सहायक प्रबंधक का परिवार मौजूद था. बता दें लोकायुक्त की टीम समिति से संबंधित सभी कागजातों की जांच कर रही है. साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि प्रबंधक हेतराम पटेल के पास कितनी संपत्ति और कितनी नगदी है. अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है कि सहायक प्रबंधक के पास से कितनी संपत्ति और कितना रुपया बरामद हुआ है.