कटनी।एक तरफ भारत सरकार और राज्य सरकार कोरोना महामारी में लॉकडाउन जैसे अहम फैसले लगातार लेकर जनता की सुरक्षा के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कटनी जिले के बड़वारा इलाके में लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.
लॉकडाउन की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, साप्ताहिक बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़ - बड़वारा थाना क्षेत्र
सुड्डी गांव में जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी बेखौफ होकर मंगलवार की शाम को साप्ताहिक बाजार लगाया गया, जिसमें भारी भीड़ बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के देखने को मिली.
![लॉकडाउन की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, साप्ताहिक बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़ Stripped down lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6983535-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
बड़वारा थाना क्षेत्र के सुड्डी गांव में जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी बेखौफ होकर मंगलवार की शाम सप्ताहिक बाजार लगाया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के गांव में रहने वाले लोग भी खरीदी करने के लिए पहुंच गए. देखते ही देखते सैकड़ों की तादात में भीड़ जमा हो गई और उसके बाद जो हुआ वो जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली में सवाल खड़ा करता है. आमजन की उमड़ी भीड़ के बीच सामाजिक दूरी का कहीं भी नामो निशान नहीं था, न ही इस भीड़ को रोकने के लिए क्षेत्र की निगरानी करने वाले जिम्मेदार अधिकारी नजर आ रहे थे.